Total Pageviews

Thursday, December 8, 2011

केबीसी के छठे संस्करण की मेजबानी करेंगे अमिताभ


मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन ने पुष्टि की है कि वह रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के छठे संस्करण की भी मेजबानी करेंगे। अमिताभ कहते हैं, मुझे लगता है कि हम वास्तविक भारत के संबंध में बहुत कम जानते हैं। वह एक आम व्यक्ति और एक सितारे में कोई फर्क नहीं करते।  उन्होंने कहा, मैंने केबीसी की हॉट सीट पर अपने सामने बैठने वाले हर प्रतिभागी का उसी तरह स्वागत किया है, जिस तरह अपने घर में आने वाले किसी मेहमान का स्वागत करता हूं।

No comments:

Post a Comment