Total Pageviews

Monday, December 12, 2011

'अमेरिकन गांधी' फिल्म की शूटिंग रुकवाई


अहमदाबाद. (देश दुनिया).  भारत को फिल्म में गलत रोशनी में पेश करने का आरोप लगाते हुए अहमदाबाद के कुछ ऑटोरिक्शा वालों ने हॉलीवुड के कलाकारों को 'अमेरिकन गांधी' नाम की फिल्म की शूटिंग करने से रोक दिया। अहमदाबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल के बाहर अमेरिकन गांधी के क्रू ने जैसे ही शूटिंग शुरू की, भीड़ में कुछ लोगों ने आवाज़ लगानी शुरू कर दी, 'यह गलत है कर रहे हो, बंद करो।' फिल्म का विरोध कर रहे लोगों का नेतृत्व भारत सिंह नाम के शख्स ने किया। भारत ने आसपास के ऑटोरिक्शा वालों को भरोसे में लिया और फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। इसके बाद भारत ने सरदार नगर थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि ऐसी फिल्में भारत की छवि खराब करती हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने भारत की अर्जी मंजूर कर ली गई है और उन्हें कोर्ट में जाकर फिल्म की विषयवस्तु को लेकर अपना ऐतराज दर्ज कराने के लिए कहा गया है। हालांकि, फिल्म के क्रू का कहना है कि फिल्म का गुजरात से कोई लेनादेना नहीं है और इसमें भारत के एक गांव की कहानी है, जहां गरीब लोग एक खनन घोटाले का शिकार बन जाते हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे जोसफ मुंगरा का कहना है कि उन्होंने ऑटोरिक्शा वालों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। फिल्म के कलाकारों में अमेरिकी टीवी सीरियलों के बड़े नाम जेम्स पैट्रिक स्टुअर्ट शामिल हैं जो मार्क मार्टिन नाम के एक बेरोजगार खनन विशेषज्ञ की भूमिका अदा कर रहे हैं, जो अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाता है। कहानी के मुताबिक मार्क भारत आते हैं और यहां देखते हैं कि किस तरह गांव वाले खनन माफियाओं और भ्रष्टाचार का शिकार बन जाते हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि गुजरात की एक जनजाति पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक ने वाकानेर, मांडवी में कई दृश्य फिल्माए और अहमदाबाद में दो दिन और शूटिंग करेंगे। एयरपोर्ट पर शूटिंग करने के लिए मुंगरा ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हर घंटे के लिए 28,000 रुपये की रकम अदा कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment