मुंबई. (देश दुनिया). धारावाहिक क्वीन और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक नया चेहरा तलाश लिया है। एकता ने इस बार टीवी अदाकारा साक्षी तंवर को अपनी अगली फिल्म में मौका दिया है। एकता के साथ साक्षी ने धारावाहिक ‘कहानी घर-घर की’ से शुरूआत की थी। इस धारावाहिक के सफल होने के अरसे बाद आया धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के जरिए एक बार फिर साक्षी सुर्खियां बटोर रही हैं। एकता को पूरी उम्मीद है कि साक्षी के साथ उनकी नई फिल्म भी सफल होगी।
No comments:
Post a Comment