मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म द डर्टी पिक्चर के हिट होते ही विद्या बालन ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं। वह अब किसी भी फिल्म में काम करने के लिए 7 करोड़ रुपए लेंगी। 'द डर्टी पिक्चर' के हिट होते ही विद्या के पास फिल्मों के नये नये ऑफर्स आने लगे हैं। सबको इस बात का यकीन हो चला है कि विद्या हर तरह के रोल आसानी से कर सकती हैं। स्क्रिप्ट के हिसाब से उन्हें छोटे कपड़े पहनने से भी कोई ऐतराज नहीं है।
No comments:
Post a Comment