मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म माचिस से बॉलीवुड में कदम रखने वाले चंद्रचूड़ लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। निर्माता समीर कार्णिक की फिल्म कर्फ्यू में वह दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रहने वाले सिख की भूमिका निभाएंगे।यह फिल्म 1984 के सिख दंगा पीडि़तों पर आधारित है। इसके बाद वह मीरा नायर की अनाम फिल्म में दिखाई देंगे। यह फिल्म मोहसिन हामिद के उपन्यास रिलक्टंट फंडामेंटलिस्ट पर आधारित है। फिल्मों से लंबा ब्रेक लेने के बारे में चंद्रचूड़ ने कहा, गोवा में फिल्म जोश की शूटिंग की दौरान मुझे कंधे का ऑपरेशन कराना पड़ा था। अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पाने के कारण मेरा वजन काफी बढ़ गया था, जिस कारण मैने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
No comments:
Post a Comment