मुंबई. (देश दुनिया). बिग बॉस 5 की क्वीन बन चुकीं सन्नी लियोन की सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है। खबर है कि सलमान उन्हें लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। बिग बॉस के घर में सन्नी को महेश भट्ट भी अपनी फिल्म जिस्म 2 का प्रस्ताव दे चुके हैं। वैसे तो सन्नी ने सलमान के साथ पहले ही काम करने की इच्चा जाहिर की थी शायद तब से ही सल्लू मियां भी भारतीय मूल की इस कनाडाई सुंदरी पर नजर रखे हुए हैं। उन्हें सन्नी के एडल्ट स्टार होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके हिसाब से वह भी एक इंसान हैं और लोग अलग अलग फिल्म में काम करते हैं। वैसे दबंग सलमान अपनी फिल्म शेर खान के लिए विदेशी बाला एंजेला जॉनसन से वादा कर चुके हैं। लेकिन अब लगता है कि उनका यह इरादा सन्नी को देख बदल गया है।
No comments:
Post a Comment