Total Pageviews

Saturday, December 10, 2011

फिल्म के लिए दाढ़ी बढ़ाएंगे फरहान अख्तर


मुंबई. (देश दुनिया). फरहान अख्तर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की नई फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में धावक मिल्खा सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फरहान इस फिल्म के लिए चाहते हैं कि उनका लुक मिल्खा की तरह ही हो अब वो इसके लिए अपनी दाढ़ी बढ़ाएंगे और सिर पर पगड़ी भी पहनेंगे। इस फिल्म की शुरूआत जनवरी 2012 में होगी। फरहान ने अपने इस किरदार के लिए नकली दाढ़ी लगाने से इंकार कर दिया है और वह दाढ़ी बढ़ाएंगे। फरहान इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और वह चाहते हैं कि उनका किरदार एकदम रीयल हो। फिलहाल वो अपनी फिल्म डॉन 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं इसके बाद वो फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे। निर्देशक के निर्देशक ओमप्रकाश का कहना है कि फरहान फिल्म में अपने किरदार के मुताबिक खुद को ढालने पर काम करेंगे। फरहान और मैं दोनों ही चाहते हैं कि उनका यह कैरेक्टर रीयल मिल्खा से बहुत ज्यादा मैच करता हो। फरहान मिल्खा सिंह से इसके लिए सलाह भी ले रहे हैं, और वो अपने पिता जावेद अख्तर से उर्दू भी सीख रहे हैं और लेखक, फिल्मकार व गीतकार गुलजार से पंजाबी भी सीख रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment