Total Pageviews

Thursday, December 15, 2011

एक और बंगाली बाला छाने को तैयार


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म राज से जब बंगाली ब्लैक ब्यूटी बिपाशा बसु ने बॉलीवुड में इंट्री करते ही तहलका मचा दिया था। फिल्म में बिप्स ने जमकर एक्सपोज किया था। इसके साथ ही उन्होंने डीनो मोरियो के साथ कुछ इंटीमेट सीन दिए थे। अब एक और बंगाली बाला बॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार है। यह बंगाली बॉम्बशेल है पाओली डाम, जिन्हें डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपनी अगली इरोटिक थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरी में साइन किया है। इस फिल्म में पाओली ने कई हॉट सीन दिए हैं। वैसे पाओली का नाम पहले भी एक बोल्ड फिल्म के कारण खबरों में छाया हुआ था। पाओली ने क्षेत्रीय भाषा में बनी फिल्म छत्रक में काफी बोल्ड सेक्स सीन दिए थे। इस फिल्म को श्रीलंकाई डायरेक्टर विमुक्ति जयसुंदर ने डायरेक्ट किया था। पाओली ने आरोप लगाया था कि फिल्म में उनके सेक्स सीन के साथ छेड़छाड़ की गई है। पाओली के सेक्स सीन में ग्राफिक्स की मदद से उन्हें न्यूड दिखाया गया था जिससे यह फिल्म विवादों में आ गई थी। इसके बाद तो पाओली मीडिया में छा गईं। और इसका फायदा यह हुआ कि विक्रम भट्ट की नजर उनपर गई और उन्होंने अपनी फिल्म हेट स्टोरी के लिए उन्हें साइन कर लिया।  

No comments:

Post a Comment