Total Pageviews

Monday, December 12, 2011

ऐसे दृश्यों से परहेज नहीं


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'पर्ल हार्बर' की अभिनेत्री केट बेकिनसेल यूं तो आपत्तिजनक दृश्य करने से हमेशा गुरेज करती रही हैं, लेकिन उनका कहना है कि यदि भूमिका अच्छी हो तो वह ऐसे दृश्यों से परहेज नहीं करेंगी। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' द्वारा जारी रपट के अनुसार, बेकिनसेल का कहना है कि भूमिका ऐसी होनी चाहिए, जिसे देखकर उनकी बेटी को गर्व हो। उन्होंने कहा, "मैं आपत्तिजनक दृश्य करने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह कुछ ऐसी भूमिका होनी चाहिए, जिस पर मैं अपनी बेटी के सामने चर्चा कर सकूं, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भूमिका सामने नहीं आई है।" बेकिनसेल (38) की अपनी पिछली शादी से 12 वर्षीया पुत्री लिली है। बेकिनसेल अब निर्देशक लेन वाइजमैन के साथ वैवाहिक जीवन बिता रही हैं।

No comments:

Post a Comment