मुंबई. (देश दुनिया). एकता कपूर नई फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गई हैं। इस बार उनकी योजना अमूल डेयरी के जरिए श्वेत क्रांति लाने वाले वर्गिस कुरियन पर फिल्म बनाने की है। इसमें वे आमिर खान को साइन करना चाहतीं थीं, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। दरअसल, एकता के प्रोडक्शन हाउस के लिए साहिब बीवी और गैंगस्टर और रागिनी एमएमएस जैसी फिल्म बना चुके तिगमांशु धूलिया किसी उपन्यास पर फिल्म बनाना चाहते थे। उनके किसी मित्र ने उन्हें वर्गिस के जीवन पर फिल्म बनाने का आइडिया दिया, जो उन्हें बहुत पसंद आया। एकता को भी यह आइडिया भा गया। दोनों को लगा कि आमिर इस भूमिका में फिट बैठेंगे। मगर उनके इंकार से दोनों के अरमान धरे रह गए।
No comments:
Post a Comment