मुंबई. (देश दुनिया). अबू सलेम और मोनिका बेदी की प्रेम कहानी पर ‘तमंचे’ नामक फिल्म बनायीं गई है. लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में अबू का किरदार निभा रहे हैं निखिल द्विवेदी, तो मोनिका के रोल में हैं ऋचा चड्ढा। मोनिका भी एक एक्ट्रेस हैं और निर्माता-निर्देशक चाहते तो वे भी यह रोल कर सकती थीं। लेकिन ऋचा ने इस फिल्म में जो अंग-प्रदर्शन किया है वो मोनिका शायद ही कर पातीं। फोटो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऋचा ने किस कदर सीन दिए होंगे।
No comments:
Post a Comment