मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट फिल्म जुड़वां के सीक्वल का निर्देशन साजिद खान करेंगे। वर्ष 1997 में आई इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। इसमें मुख्य भूमिका सलमान खान ने निभाई थी। मगर इस बार दबंग अभिनेता की जगह सैफ अली खान लेंगे। तारीखों की समस्या के चलते सल्लू मियां ने जुड़वां के सीक्वल में काम करने से इंकार कर दिया है।
No comments:
Post a Comment