मुंबई. (देश दुनिया). शाहरुख़ खान अगली फिल्म में हीरोइन की भूमिका के लिए लेडी गागा को लेना चाहते हैं।
गागा ने एक प्रोग्राम में इसके प्रत्युतर में कहा ‘मैं लीड हीरोइन बनने के ख्वाब नहीं देखती हूं लेकिन छोटी व अच्छी भूमिका निभाने से मुझे परहेज नहीं।’ शाहरुख ने उन्हें हिंदी भाषा व इसके उच्चारण भी सिखाए हैं। दोनों कलाकारों के बीच पुनर्जन्म को लेकर भी काफी चर्चा हुई। गागा ने कहा ‘मैं पुनर्जन्म में विश्वास रखती हूं। मेरा मानना है कि हम कई बार जन्म लेते हैं। मुझे लगता है मैं पिछले जन्म में अपने पिता की बहन रही होंगी। दरअसल उनका देहांत महज 19 वर्ष की आयु में हो गया था। मेरा मानना है कि मेरे अंदर उन्हीं की आत्मा है और मैं इसे उनका पुनर्जन्म मानती हूं।’
गागा ने एक प्रोग्राम में इसके प्रत्युतर में कहा ‘मैं लीड हीरोइन बनने के ख्वाब नहीं देखती हूं लेकिन छोटी व अच्छी भूमिका निभाने से मुझे परहेज नहीं।’ शाहरुख ने उन्हें हिंदी भाषा व इसके उच्चारण भी सिखाए हैं। दोनों कलाकारों के बीच पुनर्जन्म को लेकर भी काफी चर्चा हुई। गागा ने कहा ‘मैं पुनर्जन्म में विश्वास रखती हूं। मेरा मानना है कि हम कई बार जन्म लेते हैं। मुझे लगता है मैं पिछले जन्म में अपने पिता की बहन रही होंगी। दरअसल उनका देहांत महज 19 वर्ष की आयु में हो गया था। मेरा मानना है कि मेरे अंदर उन्हीं की आत्मा है और मैं इसे उनका पुनर्जन्म मानती हूं।’
No comments:
Post a Comment