मुंबई. (देश दुनिया). नसीरुद्दीन शाह, केके मेनन, अतुल अग्निहोत्री और रवि किशन स्टारर फिल्म चालीस चौरासी 13 जनवरी 2012 को रिलीज होगी। चालीस चौरासी फिल्म के निर्देशन हृदय शेट्टी ने किया है। श्वेता भारद्वाज ने इस फिल्म में एक हॉट नंबर किया है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हई है। हाल ही में इस फिल्म का संगीत जारी किया गया।
No comments:
Post a Comment