Total Pageviews

Tuesday, December 20, 2011

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म में माधुरी दीक्षित


मुंबई. (देश दुनिया). माधुरी दीक्षित अब परदेश से लौट आयी हैं और उनकी वापसी बड़े जोरदार ढंग से होने जा रही है। दीक्षित बड़े पर्दे पर सलमान खान के साथ राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म से वापसी कर रही हैं। माधुरी-सलमान के साथ 'हम आपके हैं कौन' जैसी इबादत लिखने वाले सुरज बड़जात्या ने माधुरी के साथ एक फिल्म साइन कर ली है। माधुरी जब से वापस लौटी हैं तब से ही वो कह रही थी कि उन्हें कोई दमदार स्क्रीप्ट मिलेगी तभी वो वापसी करेंगी और लगता है माधुरी की यह तलाश पूरी भी हो गयी है। वैसे भी राजश्री के साथ उन्होंने साल 1994 में मेगाहिट फिल्म दी थी। सूरज बड़जात्या की बाद की फिल्में भी उस के मुकाम को नहीं छू नहीं पायी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि सूरज बड़जात्या फिर से अपना इतिहास दोहरायेंगे और बॉलीवुड को एक साफ सुथरी, उसूलों और नैतिकता से भरपूर लेकिन पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म देखने को मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment