मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म गुजारिश के फ्लाप होने के बाद संजय लीला भंसाली एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक बेटी को जन्म देने के कुछ दिन बाद ऐश्वर्या ने भंसाली से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान भंसाली ने उन्हें फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार लिया। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म महिला प्रधान होगी और इसकी पटकथा भी ऐश्वर्या को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। भंसाली सलमान खान और ऐश्वर्या को लेकर यह फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन दोनों में अलगाव के बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। लेकिन संजय ने अब सलमान की जगह उनके प्रतिद्वंद्वी शाहरुख को लेकर इस फिल्म को बनाने का फैसला किया है। वहीं शाहरूख के साथ यह उनकी चौथी फिल्म होगी। इससे पहले ऐश्वर्या ने किंग खान के साथ जोश, देवदास और मोहब्बतें में काम किया है।
No comments:
Post a Comment