मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत ने हाल ही में एक फिल्म साइन की है ‘किस्मत लव पैसा दिल्ली’। इस फिल्म के लिए उन्होंने हॉलीवुड मेकअप मैन जेफरी पॉल को हॉलीवुड से बुलवाया है। जेफरी से मल्लिका कुछ ज्यादा ही प्रभावित हैं। विदेश में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में मल्लिका रेड कॉरपेट पर चली थीं और उनका मेकअप जेफरी ने किया था। मल्लिका की सुंदरता की खूब तारीफ हुई और मल्लिका ने इसे जेफरी का कमाल माना। किस्मत लव पैसा में मल्लिका खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने फिल्म के निर्माता से कहा कि उन्हें जेफरी चाहिए। बात मानने के अलावा निर्माता के पास कोई चारा नहीं था। जेफरी बेहद महंगे मेकअप मैन हैं। उनका खर्चा निर्माता को उठाना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment