मुंबई. (देश दुनिया). फ़िल्मकार संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान को एक फिल्म के लिए साइन कर लिया है। इस फिल्म में उनके साथ होंगी सोनाक्षी सिन्हा। शाहरुख और संजय की दोस्ती पुरानी है, जिसमें बाद में दरार आ गई थी। देवदास में दोनों ने साथ काम किया, लेकिन एक ही दिन शाहरुख की ‘ओम शांति ओम’ और भंसाली की ‘सांवरिया’ रिलीज होने से दोनों के बीच कड़वाहट आ गई थी। इस फिल्म के प्रचार के दौरान शाहरुख और उनकी टीम ने कुछ तीखे बयान भंसाली के लिए बोले थे। बीती बात को दोनों ने भूला दिया है और एक बार शाहरुख के साथ भंसाली काम करना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment