Total Pageviews

Tuesday, December 6, 2011

सहायक निर्देशक की भूमिका में रितिक रोशन


मुंबई. (देश दुनिया). बालीवुड फिल्म ‘कृष’ के सीक्वल में रितिक रोशन न केवल अभिनय करते दिखेंगे बल्कि फिल्म के लिए वह सहायक निर्देशक के तौर पर भी हाथ आजमा रहे हैं। अभिनेता ने अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ में उनका सहयोग किया था। अब, 14 बरस के बाद वह पिता की ही फिल्म में एक बार फिर से निर्देशन में मदद करेंगे। निर्देशक राकेश रोशन ने कहा कि रितिक ने हमेशा मेरी मदद की है। हम दोनों ने कई बार साथ काम किया है। फिल्मिस्तान स्टूडियो में फिल्म के उद्घाटन के मौके पर रितिक ने अपने पापा के साथ शॉट चयन और सृजनात्मक फैसलों में मदद की। विवेक ओबेराय, कंगना राणावत और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘कृष’ के सीक्वल का पहले शिड्यूल खत्म होने के बाद रितिक अदाकार के तौर पर भी फिल्म से जुड़ेंगे। 

No comments:

Post a Comment