Total Pageviews

Wednesday, December 14, 2011

सोनम कपूर ने पकड़ी साउथ की राह


मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक मणिरत्नम ने सोनम कपूर को अपनी तमिल फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले मणि ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन को लेकर हिंदी फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन पिछले महीने ही दोनों मम्मी पापा बने हैं। सो, दोनों ने फिल्मों से ब्रेक ले रखा है। इसलिए मणि ने इस फिल्म को बनाने का विचार स्थगित कर दिया है। उधर, सोनम दक्षिण भारतीय फिल्म में काम करने को लेकर काफी उलझन में थी क्योंकि उन्हें तेलुगू नहीं आती। मगर मणि के साथ काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। वैसे इस फिल्म में उनके साथ तमिल अभिनेता कार्तिक के बेटे गौतम को लांच करने की भी तैयारी है।  

No comments:

Post a Comment