मुंबई. (देश दुनिया). कृष 3 में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए राकेश रोशन ने अभिनेत्री शौर्या चौहान को साइन कर लिया है. शौर्या को राकेश ने एअरपोर्ट पर देखा था तो वे काफी प्रभावित हुए। इसके बाद बॉलीवुड के एक मशहूर फोटोग्राफर ने भी शौर्या के नाम का सुझाव राकेश को दिया। राकेश ने शौर्या को बुलाकर उनका टेस्ट लिया। उन्हें वही कास्ट्यूम पहनाई गईं जो वे फिल्मों में पहनेंगी। अंत में रिजल्ट शौर्या के पक्ष में गया। शौर्या को वजन कम करने के लिए कहा गया है। दो महीने तक उन्हें जिम में डेढ़ घंटे सुबह और डेढ़ घंटे शाम तक बिताना होंगे। शौर्या बताती हैं कि ‘कृष 3’ एक एक्शन फिल्म है इसलिए वे इसमें स्टंट्स करती हुई भी नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment