Total Pageviews

Friday, December 9, 2011

'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में करिश्मा


मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर मशूहर फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी का किरदार निभाएंगी। इस किरदार के लिए करिश्मा से पहले विद्या बालन, ऐश्वर्या राय बच्चन, और माधुरी दीक्षित से भी संपर्क कियी गया था। करिश्मा ने कहा कि हां मैं 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में काम कर रही हूं। इस फिल्म में संजय दत्त अमिताभ बच्चन के किरदार में नजर आएंगे और मैं हेमा जी के किरदार में दिखाई दूंगी। यह फिल्म संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है। यह फिल्म 1982 में आई थी और अमिताभ बच्चन और हेमा स्टारर यह फिल्म काफी सफल रही थी। जो सात भाईयों की कहानी है। करिश्मा फिल्मों में सक्रिय तौर पर वापसी करने के मूड में हैं। फिलहाल वो डेंजरस इश्क के लिए भी शूट कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment