Total Pageviews

Sunday, December 18, 2011

गोल्डन ग्लोब अवार्डस के नामांकन


लॉस एंजिलिस. (देश दुनिया).  69वें गोल्डन ग्लोब अवार्डस के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए ब्रैड पिट और लियोनार्डो डिकैप्रियो नामांकित हुए हैं। वहीं फ्रेंच फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार की दावेदार है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में कैप्रियो फिल्म ‘जे एडगर’ के लिए, पिट ‘मनीबॉल’ के लिए, माइकल फासबेंडर फिल्म ‘शेम’ के लिए वहीं जॉर्ज क्लूनी फिल्म ‘द डेसेंडेंट्स’ के लिए नामांकित हुए हैं। माइकल हजानाविसियस की फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ छह श्रेणियों में नामांकित हुई है। फिल्म ‘द हेल्प’ और ‘द डेसेंडेंट्स’ दोनों को पांच श्रेणियों में नामांकन मिला है। वहीं वुडी एलेन की फिल्म ‘मिडनाइट इन पेरिस’ और क्लूनी स्टारर फिल्म ‘द इदस ऑफ मार्च’ को चार श्रेणियों में नामांकित किया गया है। अभिनेत्री जूडी फोस्टर को फिल्म ‘कार्नेज’ के लिए और टिल्डा स्वींटन को फिल्म ‘वी नीड टू टॉकअबाउट केविन’ के लिए नामांकित किया गया है। ऐनिमेटेड फिल्मों की श्रेणी में ‘टिनटिन’, ‘आर्थर क्रिसमस’, ‘कार्स थ्री’ और पुस इन बुट्स’ को नामांकित किया गया है। वहीं विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ‘द फ्लावर्स ऑफ वॉर’, ‘इन दि लैंड ऑफ ब्लड एंड हनी’, ‘द किड ऑन अ बाइक’, ‘सेपरेशन’ और ‘द स्किन आई लिव इन’ को नामांकित किया गया है। 15 जनवरी को होने वाले पुरस्कार समारोह में अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए सेसिल बी डेमिल पुरस्कार दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment