मुंबई. (देश दुनिया). फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने इच्छामृत्यु पर आधारित अपनी फिल्म 'गुजारिश' में खुद ही संगीत दिया था और संगीत प्रेमियों को वह पसंद भी आया था। वैसे अब भंसाली का अपनी अगली फिल्मों में संगीत देने का कोई इरादा नहीं है। भंसाली ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं दोबारा संगीत बनाऊंगा या नहीं। संगीत ऐसी चीज है जहां आपको पूरा ध्यान लगाने की आवश्यकता होती है। यदि आप कोई बड़ी संगीतप्रधान फिल्म बनाएं तो आपको एक ऐसे बड़े विभाग की जरूरत होती है, जो सिर्फ इस पर ही ध्यान दे। इसलिए आप एक या दो फिल्मों में ही ऐसा कर सकते हैं। अब मैं संगीत नहीं दूंगा। भंसाली अब 'हम दिल दे चुके सनम' या 'देवदास' जैसी ही कोई भव्य फिल्म बनाना चाहते हैं। इस तरह की फिल्में उनकी पहचान बन गई थीं।
No comments:
Post a Comment