Total Pageviews

Wednesday, March 2, 2011

15 अप्रैल को रिलीज होगी ‘तीन थे भाई’

मुंबई राकेश ओम प्रकाश मेहरा की नयी फिल्म ‘तीन थे भाई’ की रिलीज एक पखवाड़े के लिए आगे खिसक गयी है. पीवीआर प्रोडक्शन और राकेश ओम प्रकाश मेहरा प्रोडक्शन्स की यह फिल्म एक अप्रैल को रिलीज होनी थी मगर अब यह 15 अप्रैल को रिलीज होगी.मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ओम पुरी, दीपक डोबरियाल, श्रेयस तलपड़े और रागिनी खन्ना मुख्य भूमिका में हैं.‘तीन थे भाई’ एक हास्य फिल्म है. इसकी कहानी तीन भाइयों के इर्द-गिर्द बुनी गयी है. फिल्म में दिखाया गया है कि तीनों भाई एक दूसरे को देखना नहीं चाहते हैं ऐसे में क्या पैसे का लालच उन्हें एक साथ ला पाएगा. 

No comments:

Post a Comment