मुंबई. निर्देशक ओनिर की आई एम अंग्रेजी सब-टाइटल्स के साथ प्रदर्शित होने वाले पहली हिंदी फीचर फिल्म होगी. फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी. पूरी दुनिया के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इसे अंग्रेजी सब-टाइटल्स के साथ रिलीज किया जा रहा है.निर्माता संजय सूरी और ओनिर को लगता है कि फिल्म की पहुंच देश और विदेश के अहिंदी भाषी दर्शकों तक होगी. उन्होंने कहा, भारत पूरी दुनिया के लिए व्यापार और पर्यटन का केंद्र बनता जा रहा है, हमें लगता है कि बड़ा दर्शक वर्ग है जो भारतीय फिल्मों को देखना चाहता है.. लेकिन सब-टाइटल्स नहीं होने के कारण वे उन्हें नहीं देख पाते. फिल्म में नंदिता दास, पूरब कोहली, जूही चावला, मनीषा कोइराला, संजय सूरी और राहुल बोस ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. लंदन एशियन फिल्म महोत्सव में 18 मार्च को फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.इस फिल्म के जरिए फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की है.
No comments:
Post a Comment