मुंबई. उमर दास मानिकपुर यानि अपने 'नत्था' जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगे. 'पीपली लाइव' में उमर के काम को सभी ने सराहा था. हाल ही में उन्होंने एक नई फिल्म 'कसम से कसम से' साइन की है. इसे नए डायरेक्टर अशफाक मकरानी डायरेक्ट करेंगे. अशफाक बताते हैं, 'फिल्म के अंत में दिखाया गया था कि सबसे परेशान होकर नत्था भागकर शहर आ जाता है. हालांकि वह अब भी आत्महत्या करना चाहता है और इसी इरादे से वह हीरो की कार के आगे कूद जाता है.बाद में वह जिंदगी के प्रति नत्था का नजरिया भी बदलता है.' इस फिल्म में हीरो के रोल के लिए नए एक्टर अजीम को चुना गया है.
No comments:
Post a Comment