Total Pageviews

Tuesday, March 1, 2011

विवाह की नायिका विवाह के चक्कर में

मुंबई. राजश्री प्रोडक्शन की सफलतम फिल्म विवाह की नायिका अमृता राव विवाह के चक्कर में प़ड गई हैं. उन्होंने अपने लिए एनआरआई डॉक्टर नील कुलकर्णी को पसन्द किया है, जो सेनफ्रांसिस्को में सर्जन के पद कार्यरत हैं. अगर ऎसा होता है तो फिल्म उद्योग की दूसरी ऎसी नायिका होंगी जो अमेरिका में जाकर बसेंगी और हॉलीवुड की फिल्मों को देखते हुए अपने सुनहरे अतीत को याद करेंगी.हिन्दी फिल्मों की परदानशीन नायिका के रूप में परदे पर खासी सफलता प्राप्त करने वाली अमृता राव को सबसे पहले इश्क विश्क में शाहिद कपूर के साथ निर्देशक केन घोष ने प्रस्तुत किया था.

No comments:

Post a Comment