Total Pageviews

Wednesday, March 2, 2011

कंगना ने बिकनी पहनने से कर दिया इंकार


मुंबई. निर्देशक डेविड धवन की फिल्म रास्कल में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत ने बिकनी पहनने से साफ इंकार कर दिया है.  इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों थाइलैंड में चल रही है. धवन ने कंगना को पहले बिकनी वाले सीन के बारे में बता दिया था.यही नहीं, इस शॉट के लिए टू-पीस की शॉपिंग भी कंगना ने खुद ही की थी, लेकिन ऎन वक्त पर वह बिकनी पहनने से मुकर गई.कंगना के मना करने के बाद शूटिंग करीब 4 घंटे तक रूकी रही. कंगना के बिकनी न पहनने की अलग-अलग वजह बताई जा रही है.सीन में कंगना को समुंद्र में से बाहर आते दिखाया जाना था और इस दौरान संजय दत्त व अजय देवगन  उन्हें घूर रहे होते है. शायद इसलिए कंगना ने इस सीन से इंकार कर दिया हो.

No comments:

Post a Comment