Total Pageviews

Tuesday, March 1, 2011

सेक्स शिक्षा देंगी राखी सावंत

मुंबई. हमेशा विवादों से घिरी रहने वाली राखी सावंत अब सेक्स के बारे में शिक्षा देती नजर आएंगी. खबर है कि राखी निर्देशक अशफाक मकरानी की फिल्म "कसम से कसम से" में सेक्स टीचर का रोल अदा कर रही हैं.जी हां, आइटम गर्ल राखी स्टूडेंट को सेक्स का ज्ञान देती दिखाई देंगी. अब यह देखने लायक होगा कि क्या उनके छात्र उनसे सेक्स का ज्ञान लेंगे या फिर उनकी सेक्सी अदाओं को निहारेंगे. राखी फिल्म में बेहद सेक्सी ड्रेसस में नजर आने वाली हैं. उनके सेक्सी कॉस्ट्यूम्स तैयार करने के लिए फैशन डिजाइनर टैन्जी को लिया गया है.  

No comments:

Post a Comment