Total Pageviews

Monday, March 14, 2011

राखी सावंत ने ली मनसे की सदस्यता

मुंबई। राखी सावंत को अब अपनी अदालत लगाने का एक अधिकारिक मंच मिल गया है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की वह सदस्य बन गई हैं। राखी ने मनसे की सदस्यता ली। राखी सावंत बॉलीवुड का चर्चित नाम है। यह अलग बात है कि उन्होंने फिल्मों में अहम भूमिकाएं कभी नहीं निभाई, लेकिन वो सुर्खियां बटोरना जानती हैं। कभी राखी के स्वंयर के जरिए तो कभी राखी की अदालत के जरिए। संभवत: राखी के पब्लिसिटी बटोरने की अदाओं की मनसे को भी जरुरत हो। राखी ने राज ठाकरे के नेतृत्व वाले मनसे के फिल्म एवं मनोरंजन प्रभाग की नेता शालिनी ठाकरे से मिलकर पार्टी की सदस्यता का फार्म भरा। उन्होंने छह हजार रूपए का चेक भी जमा किया।

No comments:

Post a Comment