मुंबई. विपुल शाह फिल्म नमस्ते लंदन का सीक्वल बनाने वाले हैं। इसकी स्क्रिप्ट तैयार है, जिसे विपुल के साथ सुरेश नायर ने लिखा है। अक्की और विपुल ने ये बात कैटरीना कैफ को नहीं बताई है। विपुल कहते हैं सीक्वल बनाने में मैं यकीन नहीं रखता लेकिन ये आज का ट्रेंड बन गया है। मुझसे ज्यादा अक्षय इसका सीक्वल बनाने को लेकर उत्सुक हैं। उन्हें लगता है कि कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है। मैं भी उनकी बात से सहमत हूं। कैटरीना ने भी मुझे इसका सीक्वल बनाने को कहा था लेकिन तब मैंने रूचि नहीं ली। आपको यकीन नहीं होगा कि सीक्वल के बारे में कैट को अब तक नहीं बताया है। जब उन्हें पता चलेगा कि तीन महीनों से मैं सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं तो वे मुझे मार ही डालेंगी। प्लीज उन्हें मत बताइएगा मैं उन्हें सरप्राइज देना चाहता हूं। फिल्म को फ्लोर पर जाने से पहले अब भी 3-4 महीने बाकी हैं। विपुल कहते हैं मैं अपनी फिल्म फोर्स को पूरा करने में लगा हूं।
No comments:
Post a Comment