Total Pageviews

Monday, March 14, 2011

गुल पनाग ने आखिरकार रचा लिया विवाह

मुंबई. फिल्म अभिनेत्री, मॉडल और  पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग ने आखिरकार विवाह रचा लिया। उन्होंने अपने लम्बे समय के मित्र गुर्शिंदर उर्फ़  ऋषि अटारी से शादी की है। हरियाणा के एक गुरुद्वारे में विवाह का समारोह हुआ। इसके बाद पंचकुला के सेक्टर पांच के एक होटल में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। ऋषि एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी के लिए पहुंचे। बाराती 20 इनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे। ज्यादातर मोटरसाइकिलों को महिलाएं चला रही थीं। विवाह समारोह में चुनिंदा मित्रों और मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। ऋषि एक निजी हवाई कम्पनी में पायलट हैं। वह अमृतसर के हैं जो अब दिल्ली में रहते हैं। पनाग एक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल की पुत्री हैं। उन्होंने वर्ष 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

No comments:

Post a Comment