मुंबई. अभिनेत्री अमृता राव दो साल के अंतराल के बाद राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘लव यू मिस्टर कलाकार’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अमृता कहती है कि इतने लंबे समय तक बड़े पर्दे से गायब रहने की वजह मंदी के कारण उनकी दो फिल्में समय से रिलीज नहीं हो पाईं। उन्होंने कहा, मेरी दो फिल्मों पर मंदी की मार पड़ी। इनमें से एक एबी कापरेरेशन की ‘द लेजेंड ऑफ कुणाल’ थी जिसमें अमिताभ बच्चन, तब्बू और अर्जुन रामपाल थे। इसके अलावा मैंने केन घोष की भी एक फिल्म थी। उसमें मेरे साथ नील नितिन मुकेश, इशी कपूर और हेमा मालिनी थे। ये दोनों फिल्में 2010 में रिलीज होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अमृता की आखिरी फिल्म ‘शॉर्टकट’ 2009 में रिलीज हुई थी।उन्होंने कहा कि ‘शॉर्टकट’ के बाद उनकी इन फिल्मों की शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन मंदी के कारण दोनों ही बंद हो गईं।
No comments:
Post a Comment