मुंबई. लगभग तीन वर्ष से अपना बॉलीवुड में अपना करियर शुरू होने की प्रतीक्षा कर रही गोविंदा की बेटी नर्मदा की इंतजार की घडि़याँ समाप्त हुई। खबर है कि उन्होंने लवली सिंह की फिल्म साइन कर ली है, जिसका नाम ‘मनचली’ बताया जा रहा है। इस फिल्म में नर्मदा के हीरो होंगे बॉक्सर विजेन्दर सिंह। विजेन्दर के होने के बावजूद फिल्म की कहानी में किसी तरह का खेल नहीं होगा, बल्कि यह पूरी तरह एक लव स्टोरी होगी। नर्मदा की शानदार तरीके से लॉचिंग हो, इसके लिए गोविंदा लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वे चाहते तो खुद के बैनर तले फिल्म बनाकर नर्मदा को लांच कर सकते थे, लेकिन गोविंदा को संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक की तलाश थी। उन्हें ढंग की कहानी भी नहीं मिल रही थी। ये आश्चर्य की बात है कि नर्मदा को बॉलीवुड के किसी बड़े बैनर ने लेने में रूचि नहीं ली। गोविंदा के खास दोस्त सलमान खान ने भी ‘दबंग’ के जरिये शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी को बॉलीवुड में अवसर दिया और अभी भी सोनाक्षी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कहते हैं कि इससे गोविंदा और सलमान के रिश्ते में भी दरार आई। गोविंदा का मानना है कि सलमान यह काम नर्मदा के लिए भी कर सकते थे। यह एक छोटे शहर की कहानी है और गोविंदा पूरी तरह स्क्रिप्ट से संतुष्ट हैं। संभव है कि गोविंदा भी फिल्म में छोटा रोल निभाएँ।
Total Pageviews
Tuesday, March 15, 2011
नर्मदा ने साइन की ‘मनचली’
मुंबई. लगभग तीन वर्ष से अपना बॉलीवुड में अपना करियर शुरू होने की प्रतीक्षा कर रही गोविंदा की बेटी नर्मदा की इंतजार की घडि़याँ समाप्त हुई। खबर है कि उन्होंने लवली सिंह की फिल्म साइन कर ली है, जिसका नाम ‘मनचली’ बताया जा रहा है। इस फिल्म में नर्मदा के हीरो होंगे बॉक्सर विजेन्दर सिंह। विजेन्दर के होने के बावजूद फिल्म की कहानी में किसी तरह का खेल नहीं होगा, बल्कि यह पूरी तरह एक लव स्टोरी होगी। नर्मदा की शानदार तरीके से लॉचिंग हो, इसके लिए गोविंदा लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वे चाहते तो खुद के बैनर तले फिल्म बनाकर नर्मदा को लांच कर सकते थे, लेकिन गोविंदा को संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशक की तलाश थी। उन्हें ढंग की कहानी भी नहीं मिल रही थी। ये आश्चर्य की बात है कि नर्मदा को बॉलीवुड के किसी बड़े बैनर ने लेने में रूचि नहीं ली। गोविंदा के खास दोस्त सलमान खान ने भी ‘दबंग’ के जरिये शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी को बॉलीवुड में अवसर दिया और अभी भी सोनाक्षी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कहते हैं कि इससे गोविंदा और सलमान के रिश्ते में भी दरार आई। गोविंदा का मानना है कि सलमान यह काम नर्मदा के लिए भी कर सकते थे। यह एक छोटे शहर की कहानी है और गोविंदा पूरी तरह स्क्रिप्ट से संतुष्ट हैं। संभव है कि गोविंदा भी फिल्म में छोटा रोल निभाएँ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment