Total Pageviews

Tuesday, March 15, 2011

रणबीर ने की नरगिस फाखरी की सिफारिश

मुंबई. सलमान खान ने कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में स्थापित करवाया था। अब रणबीर कपूर भी कुछ ऎसा ही अपना को-एक्ट्रेस नरगिस  फाखरी के लिए कर रहे हैं। रणबीर ना सिर्फ नरगिस को अपनी फिल्मों के लिए रिकमेंड कर रहे हैं बल्कि वे उन्हें अन्य प्रोडक्शन्स से भी कास्ट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं जैसा कि सलमान कैट के लिए करते थे। रणबीर ने अपनी फिल्म अंजाना अंजानी के प्रोडयूसर साजिद नाडियाडवाला को कॉल करके कहा कि वे फिल्म हीर रांझा में शाहिद कपूर के अपोजिट नरगिस को लें। इसके बाद रॉकस्टार के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने भी साजिद को नरगिस को लेने के लिए कहा लेकिन हीर रांझा में वे किसी न्यूकमर को नहीं लेना चाहते हैं। इतना ही नहीं ऋषि कपूर के सेक्रेटरी ने भी बाद में नरगिस को इस फिल्म में लेने के लिए कहा। इससे स्पष्ट है कि कपूर परिवार भी नरगिस को प्रमोट कर रहा है। हीर रांझा के डायरेक्टर साबिर खान कहते हैं जब मैंने पहली बार नरगिस की तस्वीरें देखी तो मैं काफी प्रभावित हुआ था। वे बहुत खूबसूरत हैं। फिल्म में उन्हें लिया जा सकता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि अभी फिल्म लिखी जा रही है इसके बाद ही कास्टिंग होगी।

No comments:

Post a Comment