फिल्म दबंग के आइटम सांग "मुन्नी बदनाम हुई" ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में 13 मार्च की शाम विश्व रिकॉर्ड कायम किया। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान के साथ मेलबोर्न पार्क में 1200 लोग एक साथ थिरके। करीब तीन मिनट तक इस गीत का संगीत प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया और विश्व रिकॉर्ड बना डाला। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है। यह आयोजन यहाँ भारतीय फिल्म महोत्सव 2011 के दौरान किया गया, जिसके माध्यम से बॉलीवुड फिल्मों का प्रचार किया जा रहा है। इस कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फिल्म निर्देशक मिटू भोमिक ने कहा कि एकसाथ इतने लोगों को एक ही गीत पर एक जैसा नृत्य करते देखना उनके लिए आश्चर्यचकित करने वाला अनुभव रहा। गीत पर प्रस्तुति देने के बाद मलाइका ने गिनीज संस्था की ओर से विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण-पत्र हासिल किया। इसके पहले ऐसा रिकॉर्ड सिंगापुर में बना था, तब 1008 लोग एकसाथ एक गीत पर थिरके थे।
No comments:
Post a Comment