मुंबई. अमिताभ बच्चन ने प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण की भोपाल में शूटिंग समाप्त होने के बाद इससे जुड़े हर शख्स के लिए एक पार्टी आयोजित की। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, मैंने पूरी फिल्म यूनिट के लिए एक पार्टी आयोजित की थी और अभी-अभी उससे लौटा हूं। पार्टी में शूटिंग में शामिल हर व्यक्ति को आमंत्रित किया गया फिर चाहे उसका काम कुछ भी रहा हो। अमिताभ ने पार्टी में शामिल लोगों के लिए खाने-पीने और डीजे का भी इंतजाम किया। रविवार की रात आयोजित इस पार्टी में फिल्म यूनिट के लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। अमिताभ कहते हैं कि इस पार्टी में सभी ने जमकर डांस किया और गीत गाए। आरक्षण में अमिताभ के साथ सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, प्रतीक बब्बर व मनोज वाजपेयी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म सरकारी नौकरियों व शैक्षिक संस्थानों में दिए जाने वाले आरक्षण पर आधारित है।
No comments:
Post a Comment