Total Pageviews

Wednesday, March 16, 2011

सोहा के लिए सीन पूरा करना मुश्किल

सोहा अली खान और शर्मिला टैगोर एक ब्रिटिश फिल्म "लाइफ गोज ऑन" में एक साथ काम किया. फिल्म की शूटिंग से पहले जब शर्मिला सोहा के साथ सीन की रिहर्सल के लिए आईं तो सोहा सहज नहीं रह पाईं. फिल्म की डायरेक्टर संगीता दत्ता ने बताया, "शर्मिला जब सोहा के साथ शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं तो सोहा के लिए उनके साथ सीन पूरा करना मुश्किल रहा. दोनों के बीच पहला सीन काफी लंबा और मुश्किल रहा. बाद में सोहा ने माना की वह मां की मौजूदगी में घबरा रही थीं."यह पहला अवसर था, जबकि शर्मिला और सोहा किसी फिल्म में एक साथ अभिनय कर रही थीं. अंग्रेजी भाषा में बनने वाली इस फिल्म की कहानी बंगाली परिवार पर आधारित है. फिल्म में सोहा और शर्मिला मां बेटी की भूमिका में हैं. इससे पहले दोनों अभिनेत्रियों को एक साथ काम करने के कई प्रस्ताव मिले, लेकिन कमजोर भूमिका के कारण वे एक साथ काम करने से इंकार करती रहीं. "लाइफ गोज ऑन" में दोनों की भूमिका सशक्त है, इसलिए वे ये रोल करने के लिए तैयार हुईं. फिल्म की डायरेक्टर संगीता दत्ता ने बताया, "असल जिंदगी में मां बेटी होने से सोहा को पर्दे पर यह रोल करने में कुछ परेशानी हुई, क्योंकि फिल्म में मां की मौत हो जाती है और सोहा के लिए शुरू में यह मुश्किल रहा." हालांकि संगीता ने कहा कि सोहा ने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया.

No comments:

Post a Comment