Total Pageviews

Tuesday, March 15, 2011

शोस्टॉपर बनीं पेरीजाद

मुंबई. अभिनेत्री पेरीजाद जोराबियन ने लक्मे फैशन सप्ताह में प्रिया पुरी के शो के साथ रैम्प पर वापसी की है. वह पुरी के शो में शोस्टॉपर बनीं. पेरीजाद ने 'बॉलीवुड कॉलिंग' और 'जॉगर्स पार्क' जैसी फिल्मों में अभिनय करके लोकप्रियता हासिल की थी. उनकी अंतिम फिल्म तीन साल पहले आई 'वाई.एम.आई. ये मेरा इंडिया' थी. पेरीजाद ने कहा, "पुरी की डिजाइन की पोशाकें पहनना खुशी की बात है. वे बहुत खूबसूरत होते हैं और उनमें अंतर्राष्ट्रीय अपील होती है."पुरी ने अपनी पोशाकों में सफेद, पीले, नारंगी, सेब हरा, गुलाबी व काले सहित अन्य रंगों का इस्तेमाल किया है.

No comments:

Post a Comment