मुंबई. सभी जानते हैं कि देवानंद, रोहन सिप्पी द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘दम मारो दम’ से खासे नाराज हैं. समय समय पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई भी है.फिल्म निर्माता को बाकायदा उन्होंने खत भी लिखा था. हालांकि वह किसी कानूनी पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं और वह सिप्पी को उन्ही की भाषा में मात देना चाहते हैं. खबर है कि वह फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. देवानंद ने कहा कि इस बारे में अभी कुछ भी बताना जल्दी होगी, लेकिन इतना तय है कि मैं इस फिल्म को बनाऊंगा. इसमें वर्तमान माहौल को दिखाया जाएगा. रोहन सिप्पी द्वारा बनाए जा रही फिल्म दम मारो दम के बारे में उन्होंने कहा कि अगर आप कुछ मौलिक नहीं लिख सकते हैं तो क्यों दूसरों के काम की नकल करते हैं देवानंद ने हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म की शूटिंग को नेपाल में करने के बारे में कहा- हां, मैं नेपाल जाकर शूटिंग करूंगा. वहां बहुत कुछ करने को है.
No comments:
Post a Comment