मुंबई. छोटे पर्दे का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाला है. इस शो पर फिल्म बनने जा रही है. शो के कुछ प्रतिभागियों के साथ बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी काम करेंगे. फिल्म का निर्देशन दिवंगत मॉडल विवेका बाबाजी के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड रोहत जुगराज करेंगे. जुगराज इससे पहले सुपरस्टार और जेम्स जैसी फिल्में बना चुके हैं. बिग बॉस की टीआरपी और लोकप्रियता को देखते हुए कई फिल्मकारों ने इस पर फिल्म बनाने की सोची. अभी फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है. कुछ प्रतिभागियों से भी फिल्म में काम करने की बात चल रही है. फिल्म में टीवी के अन्य कलाकार भी काम करेंगे. फिल्म में शो से जुड़े विवादों को शामिल किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment