मुंबई. बैंडिट क्वीन से दर्शकों के मन में हलचल मचाने वाली सीमा बिस्वास एक बार फिर से बडे पर्दे पर आगामी फिल्म में फिर से एक बार न्यूड पोज देंगी। सीमा अपनी आगामी फिल्म टुमारो में न्यूड पोज देंगी। यह फिल्म अंडरवल्र्ड पर आधारित फिल्म है। सीमा ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म में भी इसी तरह के न्यूड सीन हैं जिन्हें वे रियल लुक देने की कोशिश करेंगी। इस फिल्म में सीमा ने एक युवा लडके की मां का किरदार निभाया है जो कि अंडरवर्ल्ड के दलदल में फंस जाता है।
No comments:
Post a Comment