मुंबई. (देश दुनिया). दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे दक्षिण मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमा घर में पिछले 15 वर्षों से चल रही है. आदित्य चोपड़ा निर्देशित सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएँगे ने एक थियेटर में लगातार 769 सप्ताह चलने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. डीडीएलजे 1995 में रिलीज़ हुई थी और इसने बॉक्स ऑफ़िस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. एक हज़ार सीटों वाले मराठा मंदिर सिनेमाघर में पिछले 769 सप्ताह से चल रही फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आज भी हाउस फुल रहती है. थिएटर के मैनेजर और स्टाफ इस मौके पर बेहद खुश एवं उत्साहित हैं, लेकिन उन्हें इस बात का बेहद दु:ख है कि उनके अनेक निमंत्रण के बावजूद शाहरुख और काजोल में से कोई एक बार भी इस थिएटर में नहीं आया. मैनेजर प्रवीण राणे के अनुसार, मराठा मंदिर एक मात्र थिएटर है जहां डीडीएलजे चौदह साल से दिखाई जा रही है, लेकिन शाहरुख और काजोल को थिएटर में साक्षात् देखने की ख्वाहिश आज भी अधूरी है. आदित्य चोपड़ा निर्देशित डीडीएलजे 1995 में 20 अक्टूबर को प्रदर्शित हुई थी. तब से आज भी प्रत्येक दिन मराठा मंदिर में मैटिनी शो में डीडीएलजे दिखाई जाती है. आज भी इसे देखने के लिए दर्शकों की अच्छी-खासी तादाद जुटती है. शाहरुख खान और काजोल के अभिनय से सजी इस फिल्म ने पहले 'शोले' का रिकॉर्ड भंग किया था और 2007 में लगातार चलने का नया रिकॉर्ड कायम किया था. जतिन ललित की धुनों वाली इस फिल्म का संगीत भी काफी हिट रहा था. इसे 10 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे.
No comments:
Post a Comment