मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक अयान मुखर्जी अपनी आने वाली रोमांटिक फिल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग कश्मीर में करेंगे जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका लीड रोल में हैं। पिछले दिनों अयान कश्मीर गए थे। वहां की खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक सौन्दर्य ने अयान का दिल जीत लिया और उन्होंने उसी समय निर्णय ले लिया कि बजाय विदेश जाने के वे अपने देश में ही शूटिंग करेंगे।
No comments:
Post a Comment