मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने कृष के सीक्वल में रितिक रोशन के साथ चुंबन दृश्य देने से इंकार कर दिया, जिसकी कीमत उन्हें फिल्म से बाहर होकर चुकानी पड़ी। जैकलीन के इंकार की वजह उनके ब्वॉयफे्रंड साजिद खान हैं। उन्हें अपनी प्रेमिका का किसी और के साथ चुंबन पसंद नहीं है। फिल्म मर्डर 2 की सफलता ने अभिनेत्री की ओर निर्देशकों का ध्यान खींचा और उन्हें राकेश रोशन की फिल्म कृष के सीक्वल में काम करने का मौका मिला था। वैसे जैकलीन के मैनेजर कहना है कि तारीख की समस्या की वजह से उन्होंने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है।
No comments:
Post a Comment