मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता प्रकाश राज, सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग के सिक्वल में मुख्य खलनायक की भूमिका निभायेंगे। अरबाज खान ने ट्विटर पर लिखा है कि जबर्दस्त प्रतिभा के धनी प्रकाश राज दबंग 2 में मुख्य खलनायक होंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राज ने तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में विविध प्रकार की भूमिकायें निभाई हैं और हाल ही में उन्होंने बालीवुड की सुपरहिट फिल्मों जैसे वांटेड और सिंघम में दमदार अभिनय किया था। दबंग के मुख्य खलनायक सोनू सूद ने कहानी सुनने के बाद फिल्म के सिक्वल में काम करने से मना कर दिया। यह फिल्म दिसंबर 2012 में प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment