मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म "एक बुरा आदमी" में आइटम सॉन्ग से रिया सेन को बाहर निकाल दिया है। दरअसल, कमालिस्तान स्टूडियो में फिल्म के आइटम नंबर की शूटिंग हो रही थी। अभिनेता अरुणोदय ने अपने स्टेप्स बैक ग्राउंड डांसर्स के साथ पूरे कर लिए थे और इंतजार हो रहा था डांस करने में उनका साथ देने के लिए रिया सेन जल्दी आएंगी लेकिन इंतजार करते-करते थक गए। अंत में निर्माता-निर्देशक ने गुस्साकर रिया को फिल्म से ही हटा दिया। निर्देशक इशराक शाह ने कहा कि इंतजार की भी हद होती है और न आने की भी कोई वाजिब वजह होती है। दूसरी ओर रिया ने संदेश भिजवाया कि यह सब निर्देशक का पब्लिसिटी स्टंट है। इसी आनन-फानन में इरीना को बुलाया गया जिसने "दे ताली" में रितेश के साथ डांस किया था। कोरियोग्राफर जयेश प्रधान के साथ आधे घंटे की रिहर्सल के बाद इरीना ने "उछल गई छमिया क्वारों के बीच में, धूम मची है हजारों के बीच में" गाने पर डांस किया।
No comments:
Post a Comment