मुंबई. शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन रेड चिली एंटरटेनमेंट पहली बार कॉमेडी फिल्म का निर्माण करेगा। फिल्म का नाम ए फॉर एपल, बी फॉर बॉल होगा। इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी। इसमें शाहरुख मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म दिल्ली के एक ऐसे निवासी पर आधारित है, जो धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने के लिए काफी संघर्ष करता है पर अंत तक फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल पाता है। जानकारों के मुताबिक फिल्म की कहानी शाहरुख के करीबी दोस्त ने लिखी है। किंग खान को यह कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिल्म के निर्देशन का जिम्मा भी अपने दोस्त को सौंपने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment