मुंबई.(देश दुनिया). धूम सीरिज की फिल्म ‘धूम 3’ अब 2013 में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 2012 क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2011 में शुरू होगी और लगभग दस से ग्यारह महीने तक चलेगी। उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम चलेगा, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया जाए। फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने कहा ‘धूम सीरिज की फिल्में हम सभी को पसंद है। इस सीरिज के तीसरे भाग से सभी को आशाएं हैं। हम दर्शकों को बेहतर सिनेमा देना चाहते हैं। इसके लिए पर्याप्त समय चाहिए। हम जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहते हैं। शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक्शन में भी लंबा समय लगेगा। इसलिए हम सभी ने मिलकर फैसला लिया है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया जाए। अब यह फिल्म 2013 में रिलीज होगी।‘
No comments:
Post a Comment